Breaking News

राजनाथ सिंह ने एनएसजी के साथ की बैठक

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड प्रमुखों के साथ बैठक की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ये सामान्य बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने एनएसजी के महानिदेशक सुधीर प्रताप सिंह से मुलाकात की। यह बैठक देश में महत्वपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गईं है।

राजनाथ ने अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक में सीमावर्ती राज्यों पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ पूरे देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा की।