राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप के स्टैचू का किया अनावरण, कहा-भारत अब कमजोर नहीं रहा
May 9, 2017
जयपुर, गहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं रहा, ताकतवर बन गया है। पाकिस्तान के हमले के बाद लोग कह रहे थे कि क्या होगा? लेकिन सब देख रहे हैं कि पाक की सीमा में घुसकर हमने उनकी चौकियों को बर्बाद कर दिया। हमें सेना के जवानों के शौर्य और उनकी देशभक्ति पर गर्व होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की जनता के मान-सम्मान पर किसी प्रकार की चोट नहीं आने दी जाएगी। गृहमंत्री ने बताया, हमने सीमा पर पुलिस और सेना के अफसरों से पूछा था कि कैसे जवाब दिया जा रहा है। इस पर जवाब मिला कि सफेद झंडा दिखाते हैं, तो भी पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आता। मैंने कहा- पहली गोली हमारी ओर से नहीं चलनी चाहिए।
लेकिन यदि उनकी ओर से चले तो किसी को छोड़ना नहीं चाहिए। यहां पाली में महाराणा प्रताप के स्टैचू का अनावरण करने के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के इस सपूत के बारे में इतिहासकारों से भूल हुई है। यह ऐसी भूल है, जिसे सुधारा जाना चाहिए। राजनाथ ने कहा, ऐसा क्या था कि इतिहासकारों को अकबर तो महान दिखा, लेकिन महाराणा प्रताप को उस कैटेगरी में नहीं रखा। इतिहासकारों ने इस मामले में सही आकलन नहीं किया। उन्हें अपनी गलती सुधारकर इसमें बदलाव करना चाहिए।