राजनाथ सिंह ने विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसैनिकों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना के परिवहन विमान ए एन-32 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसैनिकों को शुक्रवार को यहां श्रद्धांजलि दी।

वायु सेना के इन जांबाज़ों के शव आज तड़के यहां पालम हवाई अड्डे पर लाए गए जहां रक्षा मंत्री ने सुबह साढ़े आठ बजे उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री के साथ वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  यह विमान तीन जून को अरुणाचल प्रदेश के बेहद दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 13 वायु सैनिक सवार थे और इन सबकी दुर्घटना में जान चली गयी थी।

लगभग एक सप्ताह पहले इसके मलबे का पता चला था और इन जांबाज़ों के पार्थिव शरीर गुरुवार को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन लाये गए थे। जोरहाट से वायु सैनिकों के पार्थिव शरीरों को परिवहन विमान सी-130 में रात में ही लखनऊ, पालम, अंबाला, त्रिवेन्द्रम और सुलुर ले जाया गया। इन जगहों से पार्थिव शरीरों को वायु सैनिकों के अंतिम संस्कार के लिए इनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button