नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गाली- गलौज की राजनीति को छोड़ कर अब दिल्लीवालों से किए अपने वादों को पूरा करे।
‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज कहा कि भाजपा गाली- गलौज की राजनीति को छोड़ कर अब दिल्लीवालों से किए अपने वादों को पूरा करे। वह 27 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में आई है। इसके बाद भी उसका दिल्ली की गवर्नेंस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है और अभी भी वह सिर्फ ‘आप’ को गालियां दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर 08 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले भी कह रही थी और अब दिल्ली की जनता को वही देखने को मिल रहा है कि पहले भी भाजपा सिर्फ ‘आप’ को गालियां निकालती थी और ‘आप’ सरकार के कामों में अड़चनें डालती थी। अब जब भाजपा 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में आ गई है, तब भी उसका गवर्नेंस पर कोई ध्यान नहीं है। अभी भी इन लोगों को आम आदमी पार्टी पर गालियां निकालनी हैं। अभी भी इनको सिर्फ दोषारोपण और गाली-गलौज की राजनीति करनी है।
आप नेता ने कहा कि दिल्ली को एक अच्छे गवर्नेंस की जरूरत है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता से वादा किया था कि सरकार में आने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी वादा किया था कि महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की पहली किस्त 08 मार्च तक आ जाएगी। आम आदमी पार्टी का भाजपा से आग्रह है कि अब वह दिल्ली की सत्ता में आ चुकी है और अब वह अपना व्यवहार भी उसी तरह का करे। भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, वह उन वादों को पूरा करने पर अपना ध्यान आकर्षित करे।