पटना , केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पूर्व बिहार के संदर्भ में बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए आज कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है।
रामकृपाल यादव ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। यह प्रगाढ़ संबंध 17 सालों तक रहे हैं। प्रकाशोत्सव के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री कुमार के बीच बेहतर कमेस्ट्री देखने को मिली है। राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर जो लोग भविष्यवाणी कर रहे हैंए उन्हें वास्तविक स्थिति का अंदाजा कल सुबह 10 बजे तक लग जायेगा ।
इससे पहले बिहार में राजग के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ;हमद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा चुनाव हारती है तो राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से हटा देंगे और उन पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने का दवाब बनायेंगे। उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा की चुनाव में जीत होती है तो मुख्यमंत्री श्री कुमार राजद अध्यक्ष श्री यादव का साथ छोड़ देंगे और वह भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने रहेंगे।