नई दिल्ली, राजयसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले आज संसद के उपरी सदन राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया जिसकी वजह से सभापति ने दोपहर तक के लिए सभा स्थगित कर दी है। इससे पहले आज सभा की शुरूआत के साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार की दखलअंदाजी का विरोध करते हुए वेल में आकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसद भेदभाव बंद करो के नारे लगाते दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपना देना था। इसके अलावा आधार को कानूनी मान्यता देने वाले बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होनी थी लेकिन पूर्व सभापति पी ए संगमा के निधन की वजह से लोकसभा को भी स्थगित कर दिया गया। इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में पीएम ने जवाब देते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पिछसे साठ सालों में अगर कांग्रेस ने काम किया होता तो शायद उन्हें इतने तीखे सवालों का सामना नहीं करना पड़ा होता। आप को बताते हैं कि किस तरह से पीेएम ने अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस को सवालों के कठघरों में खड़ा कर दिया।