राजवर्धन के उम्र छिपाने पर बीसीसीआई को शिकायत

मुंबई,  महाराष्ट्र के खेल एवं युवा विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की विजेता भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर पर अपनी उम्र छिपाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को की है।

समझा जाता है कि खेल आयुक्त ने बीसीसीआई को एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने राजवर्धन द्वारा उम्र में धोखाधड़ी किए जाने से जुड़े कुछ सबूत भी सौंपे हैं। महाराष्ट्र के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज राजवर्धन की असल उम्र 21 साल है, लेकिन हाल ही में वह वेस्ट इंडीज में हुए अंडर-19 विश्व कप में खेले। इस टूर्नामेंट में राजवर्धन ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था।

Related Articles

Back to top button