Breaking News

राजस्थान में तापमान में गिरावट जारी

जयपुर,  राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के चलते गलन वाली सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य के भीलवाडा, वनस्थली, डबोक, चूरू, सीकर, और चित्तोडगढ शीतलहर के चपेट में रहे। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल मांउट आबू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाडा में 2.6, सीकर में 3.0, डबोक में 3.4, चूरू में 4.1, वनस्थली—चित्तोडगढ में 4.5—4.5, पिलानी में 4.6, ऐरनपुरा रोड में 5.0, बीकानेर में 6.4, अलवर में 6.8, कोटा में 7.0, सवाईमाधोपुर—जयपुर में 7.5—7.5, श्रीगंगानगर में 7.8, अजमेर में 8.0, जैसलमेर में 8.3, जोधपुर में 9.0, बाडमेर—फलौदी में 9.5—9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उहोंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान मौसम के शुष्क बने रहने के साथ मौसम में किसी प्रकार के विशेष परिवर्तन से इंकार किया है।