Breaking News

राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी, अभियान जारी

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार देर रात संक्षिप्त गोलीबारी हुई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है।

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सुरक्षा बलों ने 28 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे राजौरी जिले के खेरी मोहरा लाठी और बुधाल के दांथल इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया।” उन्होंने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे खेरी मोहरा के पास आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में मतदान होने वाला है, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।