राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नववर्ष-2023 के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।
नववर्ष की पर जारी बधाई संदेश में श्री आनंदीबेन ने कहा कि नववर्ष नई आशा एवं प्रेरणा लेकर आता है। नये वर्ष पर हम सबको संकल्प लेकर देश निर्माण के लिए नये लक्ष्य तय करने चाहिए।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनायें और एक-दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन कर स्वयं एवं समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।
राज्यपाल ने नववर्ष के पहले दिन आगंतुकों से पूर्वान्ह 11 बजे मुलाकात की।