राज्यपाल आनंदीबेन ने रामलला का किया दर्शन पूजन

अयोध्या, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को परिजनों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया। इसके बाद उनका काफिला राममंदिर परिसर में स्थित कुबेर टीला पहुंचा वहां उन्होंने भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज निजी दौरे पर अयोध्या पहुंची। उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरा। हेलीपैड पर उनका स्वागत मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार डीएम निखिल टी फुंडे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने किया। हेलीपैड से राज्यपाल का काफिला रामपथ होते हुए क्रॉसिंग 3 से राम मंदिर पहुंचा जहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने स्वागत कर उनको रामलला का दर्शन पूजन अर्चन कराया। कुबेर टीला पर स्थित भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया।
राज्यपाल पिछले दिनों शासकीय कार्य से अयोध्या आई और डॉ राममनोहर लोहिया अवध विवि का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद राजभवन से एक टीम ने भी निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी। अब डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विवि परिसर में एक कुलाधिपति गेस्ट हाऊस का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यानि अयोध्या की महत्ता को देखते हुए राज्यपाल के लिए एक अलग से गेस्ट हाउस बन रहा है।