राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनभवन स्थित गांधी सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों ने भी गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंतर्गत भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय तथा जनभवन में अध्यासित बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुत भजनों में रघुपति राघव, वैष्णव जन तो तेनी कहिए, ॐ तत्सत् नारायण तथा श्री रामचंद्र कृपालु भगवान शामिल रहे।
शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में राज्यपाल सहित राजभवन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित गणमान्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी (श्री राज्यपाल) अपर मुख्य सचिव स्तर डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी श्री अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, विधि परामर्शी श्री सुनील वर्मा सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





