लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों, विशेषकर ईसाई समुदाय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने असहाय और पीड़ित मानवता को प्रेम, करूणा और दृढ़ संकल्प शक्ति का जो संदेश दिया था, वह समाज के लिए सदैव स्मरणीय है। उनकी शिक्षाएं सभ्य समाज के निर्माण को दिशा प्रदान करती हैं ।
राज्यपाल ने अपनी बधाई के साथ ही विश्व में पुनः कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग सावधानी बरतें और सतर्क रहें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए क्रिसमस का पर्व मनायें।