Breaking News

राज्यपाल के कार्यक्रम में गंभीर खामियों का जिम्मेदार आशुलिपिक निलंबित

बलिया,  उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गत दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में मृतक स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगाने व फूड टेस्टिंग के लिए किसी की ड्यूटी न निर्धारित कर गंभीर चूक करने के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आशु लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

विभागीय सूत्रों के अनुसार गत दिनों उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गत 26 नवम्बर को जिले के बसंतपुर में स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थी व कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आशु लिपिक बृजेश कुमार ने राज्यपाल के कार्यक्रम में एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी इतना ही नहीं फूड टेस्टिंग के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी नही लगाई थी ।

मामले में आशु लिपिक बृजेश कुमार को शनिवार की शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन की अवधि में आरोपी आशु लिपिक को अपर निदेशक कार्यालय , आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है ।