नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद वी. हनुमंत राव ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के कार्यकाल और बढ़ाए जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का मांग की है।
स्मृति ईरानी के पति पर, सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
हनुमंत राव ने पत्र में कहा कि गत सात सालों में दोनों तेलुगु राज्यों के लिए नरसिम्हन ने कुछ भी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की रक्षा करने के बजाय राज्यपाल दोनों सत्ता पक्ष की गलत फैसलों पर हां में हां मिलाते जा रहे है।
शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?
वरिष्ठ नेता ने चेतावनी दी है कि यदि नरसिम्हन का कार्यकाल बढ़ाया जाता है तो राज्य में राजनीति संकट उत्पन्न होगा। क्योंकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी ने विधायकों को खरीद-फरोख्त किये। मगर राज्यपाल ने किसी भी सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।
बाबरी ढांचा गिराने के आरोपी ने किया, बड़ा खुलासा ?
मगर सरकार कहने पर दल-बदलू विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाते जा रहे है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार चुनाव के दौरान दिये गये आश्वासनों को भूल चुकी है।
जवान ने मांगी दाल-रोटी, मोदी सरकार ने छीन ली रोजी-रोटी
किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज कर दी है। साथ ही मिर्ची को वाजिब दाम की मांग के समर्थन नें आंदोलन कर रहे किसानों को गुंडों की तरह पिटवाकर जेलों में ठूंस रही है। राज्यपाल पर मात्र ये सब कुछ आंख मूंदकर बैठे देख रहे है। हनुमंत राव ने बताया कि राज्यपाल केवल मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए समय बिता रहे हैं और लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे है। साथ ही केंद्र सरकार के पास गलत सूचनाएं भेज रहा है। उन्होंने मांग की कि नरसिम्हन को हटाकर उनके स्थान पर नये राज्यपाल को नियुक्त किया जाएं।