Breaking News

राज्यपाल ने महाकुंभ में की साधु संतों से मुलाकात

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज महाकुंभ-2025 में गंगेश्वर मार्ग स्थित श्री गुरु कार्ष्णि कुंभ मेला शिविर का भ्रमण किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने उदासीन आचार्य कार्ष्णि पीठाधीश्वर श्रीशरणानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी ऊर्जा को अक्षय बनाने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नंदी’ भी उपस्थित रहे। शिविर में राज्यपाल ने श्रीराम मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री गोविंददेव गिरि जी से भेंट की और श्रीमद्भागवत के विद्वान रमेश भाई ओझा से मुलाकात की।

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर बलाहर से आए छात्रों एवं आचार्यों ने भी राज्यपाल और अन्य संतों से संवाद किया तथा इस दिव्य आयोजन के अनुभव साझा किए।

मुलाकात के दौरान स्वामी ओमकारानंद, स्वामी दिव्यानंद, स्वामी दर्शनानंद, स्वामी आशुतोषानंद सहित अनेक आश्रमस्थ जन उपस्थित रहे।