Breaking News

राज्यपाल राम नाईक ने कहा, सभी लोगों को मिलनी चाहिए शिक्षा

हापुड़,  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश के सभी लोगों को शिक्षा मिलनी चाहिए। मोदीनगर रोड स्थित श्री ब्रहमा देवी विद्यालय में सरस्वती शिशु वाटिका के नवीन भवन का शिलान्यास करने पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम चलाया गया हैं जिसके तहत बेटियों की शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता पैदा की जा रही है।

राम नाईक ने कहा कि सर्व श्री राधाकृष्ण पल्ली ने कहा था कि यदि एक बालक शिक्षित होगा तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा और यदि एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। उन्होंने हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमें महिलाओं के महत्व को समझना चाहिए। महिला और पुरूष दोनों एक ही रथ के दो पहिये है और उनमें संतुलन बने रहना चाहिए।’