राज्यपाल राम नाईक से मिले मुख्यमंत्री योगी, इस अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आज राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। श्री आदित्यनाथ ने राज्यपाल को बताया कि मंत्रिपरिषद की आज होने वाली बैठक में विधान मण्डल के समवेत सत्र बुलाये जाने की तिथि पर चर्चा होगी।

परम्परा के अनुसार वर्ष की पहली सदन की बैठक में राज्यपाल संयुक्त सदन के सदस्यों को सम्बोधित करते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में इस पर चर्चा होती है जिसके उपरान्त धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाता है। इस सत्र में जी0एस0टी0 विधेयक भी पारित कराने का प्रस्ताव है।

Related Articles

Back to top button