लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें राजभवन में चाय पर आमंत्रित किया था।
अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मीडिया ने मुझे भी गिराने की कोशिश की
राज्यपाल ने भेंट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आगामी 15 मई को आहूत विधान मण्डल के संयुक्त सत्र के बारे में भी विचार-विमर्श किया। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधान मण्डल दल के नेता भी हैं। नयी सरकार के गठन के बाद राज्य विधान मण्डल का यह पहला सत्र होगा। संसदीय परम्परा के अनुसार राज्यपाल साल की पहली बैठक में विधान परिषद एवं विधान सभा के एक साथ समवेत संयुक्त सत्र को सम्बोधित करते हैं।