राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी से उतरे, कई यात्रियों के घायल होने की सूचना

रामपुर, यूपी के मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी  एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी से आज उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार,रामपुर के कोसीपुल के पास ये दुर्घटना हुई है. इस हादसे में कई लोग के घायल होने की खबर आ रही है.

घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद के डीआरएम घटना स्थल पर रवाना हो गए है. वहीं कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 121-6401215 जारी किया गया है. रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं

रामपुर के एएसपी तारिक मोहम्मद ने बताया कि इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि इस घटना के पीछे क्या कारण रहे हैं. डीआरएम मुरादाबाद अनिल सक्सेना का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायलों को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. राहत कार्य जारी है. हम जल्द की रूट को सामान्य कर लेंगे.

Related Articles

Back to top button