रामपुर , उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मेरठ से लखनऊ आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस हादसे के मामले में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि रामपुर में जीआरपी थाना प्रभारी विनय शर्मा की ओर से दर्ज मुकदमे में आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ट्रेन हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 287 और रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की दो सदस्यीय टीम को मुकदमे की विवेचना सौंपी गयी है।
थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि रेलवे के अज्ञात कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ 337, 338, 427 और 287 आईपीसी के अलावा 154 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कल सुबह मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोसी पुल के पास आठ डिब्बे पटरी से उतर गये थे। हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। हादसे के कारण क्षतिग्रस्त डिब्बे हटाने और ट्रैक की मरम्मत करने के बाद आज तडके लखनऊ-मुरादाबाद रेल खण्ड पर ट्रेनों का आवगमन शुरु हो गया है।