राज्यसभा की दस सीटों के लिए, आठ अगस्त को होगा उपचुनाव
July 15, 2017
नयी दिल्ली , गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक उपचुनाव आठ अगस्त को होंगे।
इसके अलावा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के गत दिनों निधन से रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव भी उसी दिन होंगे । उनका कार्यकाल 29 जून 2022 में समाप्त होना था ए लेकिन 18 मई को उनका निधन हो गया था।
उच्च सदन की नौ सीटों में छह पश्चिम बंगाल की और तीन गुजरात की हैं। गुजरात से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य स्मृति ईरानीए पाण्डेय दिलीप भाई शिवशंकर भाई तथा कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से तृणमूल के चार राज्यसभा सदस्यों . डेरेक ओ ब्रायनए सुखेंदु शेखर, राय डोला सेन और डी वन्द्योपाध्याय तथा मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी के सदन में नेता सीताराम येचुरी और प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है ।
इन सीटों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना 21 जुलाई को जारी होगी और नामांकन की तिथि 28 जुलाई को होगी । नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होगी। मतदान आठ अगस्त को नौ बजे से चार बजे तक होगा।