नई दिल्ली, कांग्रेस गुजरात में राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग के नोटा के प्रावधानों पर व्हिप जारी करने पर विचार कर रही है। ताकि कांग्रेस विधायक अहमद पटेल को ही वोट दें। हालांकि कांग्रेस ने इस मसले को मंगलवार को राज्यसभा में उठाया था। पार्टी इस फैसले को गलत करार दे रही है।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान विधायक नोटा का उपयोग कर सकेंगे। गुजरात में आठ अगस्त को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें मतदान करने वाले विधायकों के पास इनमें से कोई नहीं का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं और राज्यसभा सीट जीतने के लिए उसे 45 वोटों की जरूरत है। फिलहाल कांग्रेस हर कीमत पर इस राज्यसभा सीट को बचाना चाहती है इसलिए पार्टी ने भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया है लेकिन अब नोटा के प्रवाधान ने कांग्रेस के लिए एक और परेशानी खड़ी कर दी है।