राज्यसभा में रामगोपाल ने यूपी में यादव अधिकारियों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

ramgopalनई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित योगी सरकार पर राज्यसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने जिला कलेक्टरों के तबादले में जाति विशेष के जिला कलेक्टरों के तबादले का आरोप लगाया। रामगोपाल ने सदन में कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में पहले दिन ही एक जाति विशेष को टारगेट कर यादव समुदाय के 10 में से 8 जिला कलेक्टरों के तबादले किये हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव पूर्व 10 जिला कलेक्टर तैनात थे। उत्तर प्रदेश के बारे में आयोग की धारणा है कि एक खास समुदाय के अधिकारी नहीं रहने चाहिए।

उन्होंने कहा कि वो जानते थे कि प्रदेश सरकार द्वारा सबसे पहले इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में तबादले किये जायेंगे। इसलिए हमारी सरकार ने किसी यादव अधिकारी को वहां लगाया ही नहीं था। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचण्ड जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। योगी पहले दिन से ही एक्शन में हैं और शासन में कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रयासरत हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही जिले में वर्तमान समय में तैनात कई विभागों के अफसरों पर तबादले का खौफ छा गया है।

Related Articles

Back to top button