लखनऊ , पुरानी पेंशन की बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी और शिक्षकों की आज लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाली चेतावनी रैली को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा। इसके लिये तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन समाप्त कर सरकार ने कर्मचारी समाज के साथ धोखा किया है। नयी पेंशन योजना पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ छलावा है।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि रैली में लोक निर्माण विभागएवनए पर्यटन उद्योगएराजकीय प्रेसए गन्ना अायुक्तए सिंचाई और कृषि समेत 20 विभागों के एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और शिक्षक भाग लेंगे।