बहराइच, उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति को लेकर उठे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रदर्शन किया है।
योगी सरकार की ‘भ्रामक नीतियों’ को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष फिरोज हैदर की अगुवाई में प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकार इस विवादित ऑफर को तुरंत समाप्त करे। कार्यकर्ताओं ने शराब सेवन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान शुरू करने की भी मांग की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष फिरोज हैदर ने कहा “ प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह शराब पर दिए गए इस ऑफर को खत्म करे, क्योंकि इससे युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंच रहा है। हम शराब के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं और समाज में इसके बढ़ते कारोबार के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।”
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नोएडा और अन्य जिलों में शराब की दुकानों पर चल रही ‘एक बोतल पर एक बोतल फ्री’ स्कीम ने शराब प्रेमियों को आकर्षित किया है। इस ऑफर का कारण राज्य की नई आबकारी नीति है, जिसके अनुसार सभी शराब की दुकानों को 31 मार्च 2025 तक अपने स्टॉक को खत्म करना होगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति ने इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाया। प्रदर्शनकारियों ने शराब के सेवन से उत्पन्न होने वाली सामाजिक समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपे जाने के साथ ही यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।