एजल, मिजोरम के मत्स्यपालन राज्य मंत्री बुद्ध धन चकमा ने आज मंत्रिपरिषद की सदस्यता से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ललथनहवला को सौंप दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि चकमा का इस्तीफा अभी ललथनहवला ने स्वीकार नहीं किया है।
अपने इस्तीफा पत्र में चकमा ने कहा कि राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस सीट के लिये उत्तीर्ण हुए चकमा के चार छात्रों को देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया था। इनमें से दो छात्र उनके विधानसभा क्षेत्र से थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिपरिषद में बने रहने से , हमारे लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है जहां हम आपके करिश्माई नेतृत्व में जात पात , नस्ल और धर्म से इतर काफी सहज महसूस करते हैं ।’’