नयी दिल्ली, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में वायरल बुखार के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार के कारण सौ से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है और इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन के कारण कोरोना ने दूसरी लहर में जबरदस्त कहर मचाया लेकिन राज्य सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया।”
उन्होंने राज्य सरकार से वायरल बुखार को रोकने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने का आग्रह करते हुए आगे कहा, “वायरल बुखार के प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत सभी संसाधनों को लगाना चाहिए और प्रभावितों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी संभावित एहतियाती कदम भी उठाए जाने चाहिए।”