Breaking News

राज्य सरकार 15 हजार से अधिक छात्राें को देगी स्मार्ट फोन

अगरतला,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादे को पूरा करते हुए त्रिपुरा सरकार ने 15000 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है।

शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योगाजुग योजना के तहत 22 सरकारी डिग्री काॅलेज और दो विश्वविद्यालयों सहित 40 शैक्षणिक संस्थानों के 15000 से अधिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चुना जाएगा जिन्हें स्मार्ट फोन खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।

श्री नाथ ने बताया कि यह योजना पिछले वर्ष शुरू की गयी और अब तक 7274 विद्यार्थी स्मार्ट फाेन खरीदने के लिए धनराशि प्राप्त कर चुके हैं। इस मद में 3.67 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। इस वर्ष इस मद का बजट बढ़ाकर 7.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है।