खगड़िया, जिला शतरंज संघ के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय अवधेश कुमार सिंह की स्मृति में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक/बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज से 30 अगस्त तक शहर के डा. राजेन्द्र प्रसाद चौक स्थित एक विवाह भवन में किया जा रहा है। जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रंघीर ने बताया कि प्रतियोगिता में सौरभ आनंद, विवेक शर्मा जैसे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं।
रंधीर ने बताया कि विगत तीन वर्षो से जिला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इस जिला के उदीयमान में खिलाड़ियों के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल सके। इस प्रतियोगिता में सफल छह-छह बालक-बालिका प्रतिभागियों को पटना में 03 से 11 सितम्बर पटना स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।