Breaking News

राज और डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज में काम करेंगे राजकुमार राव

मुंबई, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज में काम करते नजर आयेंगे।

निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज में राजकुमार राव की मुख्य भूमिका होगी। इस कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज को भव्य स्तर पर बनाया जाएगा, जिसमें राजकुमार राव पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आयेंगे। यह दूसरा मौका होगा जब राजकुमार राव, निर्देशक जोड़ी डीके और राज के साथ काम करेंगे। इससे पहले वह फिल्म ‘स्त्री’ के लिए साथ आए थे।

राजकुमार राव इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की और प्रोजेक्ट को एक रोमांचक शुरूआत बताया। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।