मुंबई, महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अगले महीने होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। मनसे के एक नेता ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे 19 मार्च को एक जनसभा में अपना राजनीतिक रुख स्पष्ट करेंगे।
मनसे की स्थापना 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना के संरक्षक और अपने चाचा बाल ठाकरे से अलग होकर की थी। 2009 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कुल 288 सीटों में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 11 से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में चुनाव होंगे।