राज शांडिल्य से फिल्म की कहानी लिखाना चाहते हैं सुनील

 

मुंबई,  अभिनेता सुनील शेट्टी चाहते हैं कि राज शांडिल्य उनकी अगली फिल्म की कहानी लिखें, क्योंकि वह फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के लेखक को बेहत प्रतिभाशाली मानते हैं। रियलिटी टीवी शो इंडियाज असली चैम्पियन..है दम के सेट पर शांडिल्य और सुनील की अच्छी दोस्ती हो गई। सुनील शेट्टी ने अपने बयान में कहा, अभी तक मैं जिन लेखकों से मिला हूं, राज उन सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और विख्यात लेखक हैं। उनके साथ काम करना शानदार अनुभव होगा। राज शांडिल्य ने वेलकम बैक और भूमि की भी पटकथा लिखी है।

Related Articles

Back to top button