रातों रात चेहरे से गायब होंगे मस्से, बस इस फल के छिलके का यूं करें इस्तेमाल


हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ-सुथरा हो और उसमें कोई भी दाग-धब्बे न हों। चेहरे के दाग-धब्बे खूबसूरती को कम कर देते है। कभी-कभी कुछ लोगों की स्किन में काले, भूरे रंग या लाल रंग के छोटे-छोटे मस्से हो जाते हैं। ये मस्से बहुत बड़े और बहुत छोटे दोनों ही साइज के होते हैं। चेहरे से इन मस्सों को दूर करने के लिए कुछ लोग सर्जरी या फिर लेजर करवाते हैं। जिससे उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ता है। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि अगर आप बिना दर्द के इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे आप इन मस्सों से छुटकारा पा सकते है।