पेरिस, क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, महिला एकल वर्ग में खेले गए तीसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त एग्निएज्का रादवांस्का को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिलिक ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-3 से मात दी।
विश्व की 43वीं विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी एलिज कोर्नेट ने पोलैंड की रादवांस्का को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में ही खेले गए तीसरे दौर के एक अन्य मैच में 15वीं विश्व वरीयता प्राप्त एलेना वेसनीना को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। विश्व की 23वीं वरीयता प्राप्त स्पेन कार्ला सुआरेज नैवरो ने रूस की वेसनीना को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।