रानिएरी को है लीसेस्टर सिटी से हटाए जाने का डर

licester cityलीसेस्टर, पिछले सत्र में दिग्गज फुटबाल क्लबों को पछाड़ कर इंग्लिश प्रीमियर लीग  का खिताब पहली बार अपने नाम करने वाले लीसेस्टर सिटी के मुख्य कोच क्लाउडियो रानिएरी को क्लब से हटाए जाने का डर है। इस सत्र में क्लब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इसी कारण उन्हें अपना पद गंवाने का डर सता रहा है। वेबसाइट ईएसपीएनएफसी ने रानिएरी के हवाले से लिखा है, सब कुछ संभव है।

पिछला सत्र पूरी तरह से अलग था। उन्होंने कहा, रेफरी का हर फैसला, गोलपोस्ट पर गया हर शॉट गोल होता था। विपक्षी टीम मौके गंवाती थी और उनको मिली पेनाल्टी पर गोल नहीं होता था और हमें मिली पेनाल्टी पर गोल होता था। उन्होंने कहा, अब सब कुछ गलत हो रहा है, लेकिन हमें हमारे लिए लड़ना होगा।

जब सबकुछ अच्छा होता है तब बहुत लोग होते हैं जो आपकी प्रशंसा करते हैं। यह काफी आसान है। लीसेस्टर मौजूदा सत्र में अब तक 14 मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सका है और वह निष्कासन की सीमा से दो अंक ऊपर है। क्लब को पहली बार ईपीएल का खिताब दिलाने वाले रानिएरी को पिछले साल फीफा ने साल के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार दिया था।

Related Articles

Back to top button