Breaking News

रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना कल…

अलवर, राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कल होगी।  रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी रामगढ़ पंकज शर्मा ने बताया, ‘रामगढ़ के आर्ट्स कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान सात दिसंबर को हुआ था। बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

इसी सोमवार को यहां मतदान कराया गया था जिसमें 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।