रामगोपाल का दावा, यूपी में सपा ही बनाएगी सरकार

ramgopal_1लखनऊ,  प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महासमर के दौरान समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने दावा कि सपा ही यूपी में सरकार बनायेगी। रामगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी  पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह से डरी हुई है। प्रदेश में सपा की लहर है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम ही सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबन्धन को बेहद मजबूत बताते हुए कहा कि जनता हमारे साथ है और सरकार भी हमारी ही बनेगी। सपा में चल रही गृहयुद्ध के दौरान रामगोपाल उस समय सुर्खियों में आये थे, जब उन्होंने मुलाय सिंह यादव को खुली चुनौती देते हुए अखिलेश का साथ देने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने जिस अधिवेशन के आधार पर अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष माना है, वह रामगोपाल ने ही बुलाया था और इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और डेलीगेट्स आदि मौजूद रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button