एटा, सपा महासचिव रामगोपाल यादव के खिलाफ पार्टी में खुलकर बगावत सामने आई है। एटा सदर विधायक आशीष यादव आशु ने कहा कि सपा महासचिव ने पार्टी मुखिया को गुमराह कर अपने चहेतों को करोड़ों की कमाई कराई। इस हमले के तुरंत बाद पूर्व जिपं अध्यक्ष ने विधायक को सपा से निष्कासित किए जाने की मांग उठाई।
आज सदर विधायक ने अपने आवास पर सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन के साथ पत्रकार वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाए कि रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह को गुमराह कर आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ अलीगढ़, एटा, फीरोजाबाद जैसे ११ जिलों में चहेते अफसरों की पोस्टिंग कराई। पार्टी में ऐसे लोगों का प्रवेश कराया जो जमीनों पर कब्जे, अवैध शराब की तस्करी जैसे कार्यों में लिप्त होकर करोड़ों कमा रहे हैं। सदर विधायक ने कहा कि इस तरह के लोगों की सूची पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह को भेज दी है। सपा के पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विधायक ने सपा महासचिव पर नहीं बल्कि पूरी पार्टी पर उंगली उठाई है। ऐसे ही लोग सैफई परिवार में विघटन पैदा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधायक को पार्टी से निष्कासित किए जाने के मांग उठाई।