Breaking News

रामगोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), शहर की एक अदालत ने 2009 के एक कॉपीराइट उल्लंघन मामले में फिल्मकार रामगोपाल वर्मा और फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सिद्दीकी मुश्ताक मुहसिन ने अपनी याचिका में दावा किया कि अगस्त, 2009 में रिलीज हुई वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अज्ञात’ उनकी लिखी एक कहानी पर आधारित थी।

रोनी फिल्म के निर्माता थे। मुहसिन के वकील प्रदीप वालुजकर ने अदालत से कहा कि वर्मा को पिछले दो साल में जो सम्मन भेजे गए, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के के कुरंदाले ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 31 मई को तय की।