नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति में नियुक्त किए गए इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बड़ा लेटर बम फोड़ा है। बीसीसीआई के चेयरमैन विनोद राय को भेजे इस लेटर में गुहा ने टीम इंडिया के स्टार खिलाडियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने टीम के शीर्ष खिलाडियों को खास महत्व देने और उन्हें नियमों की अनदेखी करके लाभ पहुंचाने की जमकर आलोचना की है।
1. द्रविड़ पर आरोप: राहुल द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच है और इसके साथ ही इंडिया ए, जूनियर टीम के भी कोच हैं।
2. गावस्कर कमेंट्री टीम में क्यों?: बीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट पर बतौर कॉमेंटेटर काम कर रहे सुनील गावस्कर को प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी के प्रमुख होने पर भी सवाल उठाए हैं।
3. धोनी को ग्रेड-ए क्यों?: महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम से संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी ग्रेड ए का अनुबंध है।
4. परफॉर्मेंस अच्छी, फिर कुंबले से ऐसा व्यवहार क्यों?: लेटर में गुहा ने कोच को लेकर जारी विवाद का भी साफ तौर पर जिक्र किया है। उन्होंने इस मुद्दे को हल करने में अपनाई गए कथित अनप्रफेशनल रवैए की आलोचना की। उन्होंने कुंबले के शानदार रेकॉर्ड के बावजूद उनके कॉन्ट्रैक्ट का रिनुअल न होने का मामला उठाया।