रामजन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले राज्यपाल ने सुनाया फैसला- आजम खां

azam-khan_144509821344_650x425_101715094401लखनऊ,संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने राज्यपाल राम नाईक पर सीधा हमला बोला। आजम खां ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि के मामले की सुनवाई भी शुरू नहीं की और राज्यपाल ने अयोध्या जाकर इस मामले में फैसला भी सुना दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को हर वह शख्स प्रिय है जो मेरी जान का दुश्मन है। दरअसल, राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में शपथ ग्रहण के दौरान विभागीय मंत्री के न पहुंचने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। आजम ने उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

आजम खां शिया वक्फ बोर्ड की वेबसाइट का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि वह इसलिए नहीं गए क्योंकि वह राज्यपाल से डरते हैं। उन्हें डर सताता है कि राज्यपाल राम नाईक कहीं उन्हें मंत्रिमंडल से बेदखल न कर दें। आजम खां ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी शिकायत करने के मामले में राज्यपाल राम नाईक पर जवाबी हमला बोला। आजम खां ने कहा कि मैं राज्यपाल से डरता हूं इसलिए राजभवन नहीं जाता।राज्यपाल ‘महामहिम’ हैं और उनके पास बहुत से अधिकार हैं।

Related Articles

Back to top button