Breaking News

रामदेव के बयान के खिलाफ चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

अलवर , राजस्थान के अलवर में सरकारी चिकित्सकों ने बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में आज काली पट्टी बांधकर विरोध किया।

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी ने बताया कि चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी एक्ट लागू कर इस मामले में उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

श्री चौधरी ने कहा कि बाबा रामदेव ने एलोपैथिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धति का बदनाम किया है। कोरोना काल में अपनी सेवाएं देकर मौत का ग्रास बने डॉक्टरों के बारे में मखौल उड़ाया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर पीड़ित मानव की सेवा में लगे हुए हैं उनके बयान से डॉक्टरों को काफी दुख हुआ है। इसलिए अलवर जिले के सभी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और विरोध प्रदर्शन किया।