नयी दिल्ली ,समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तत्काल विशेष निर्देश जारी करने का निर्देश जारी किया है।
मुनव्वर सलीम ने आयोग को भेजे एक पत्र में कहा है कि सपा के रामपुर स्थित कार्यालय से पार्टी के उम्मीदवार आजम खान के नेतृत्व में एक साइकिल रैली निकाली गयी थी। रास्ते में शरारती तत्वाें ने कील और कांटे बिछा दिये थे। मदरसा कोना, ममता पार्क, सूतरखाना गंज तथा पुराना गंज इलाके में बड़ी तादाद में कीलें मिली हैं,जो साइकिलों के पहियों को पंक्चर करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि हिंसा भड़काने के लिए बिछायी गयी थीं।
श्री मुनव्वर ने कहा है कि रामपुर सपा कार्यालय से दो दर्जन से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग को की गयी है, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई का नहीं होना न केवल चिंता की बात है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर एक प्रश्नचिह्न भी है।