राममंदिर ध्वजारोहण समारोह शुरु

अयोध्या, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राममंदिर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन आज यजमानों के प्रायश्चित कर्म का प्रतिपादन पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ।

शुक्रवार से सभी यजमान सुबह से ही ध्वजारोहण समारोह के पूजन अर्चन में शामिल होंगे और अगले चार दिनों तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के भवन में रहेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा कलश यात्रा सरयू के कच्चे घाट से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया। माताओं बहनों ने सरयू का पावन जल कलश में भरकर रामपथ होते हुए राममंदिर पहुंची। मार्ग में कई स्थलों पर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा हुई और अभिनन्दन किया गया। कलश यात्रा को देखने के बाद भक्तों ने जय श्री राम के गगनभेदी जयकारे लगाया।

कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने राममंदिर में रामकोट होते हुए क्रासिंग 2 से प्रवेश किया और रामलला का दर्शन पूजन किया। कलश यात्रा के साथ ही राममंदिर ध्वजारोहण समारोह विधि विधान के साथ प्रारंभ हो गया। पूजन कराने वाले सभी पुरोहित और यजमान तीर्थ क्षेत्र भवन में निवास करेंगे।

Related Articles

Back to top button