अयोध्या, श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के जन्मोत्सव पर भगवान सूर्य का तिलक का ट्रायल आज किया गया।
सूत्रों के अनुसार रामनवमी के पूर्व भगवान रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक किया। तिलक का ट्रायल ठीक बारह बजे किया गया। सूर्य तिलक का ट्रायल करीब आठ मिनट तक हुआ।
आईआईटी रुड़की, आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट मौजूद रहे। कल अर्थात् 6 अप्रैल को ठीक 12 बजे सूर्यवंशी भगवान रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे। आज इसका ट्रायल लिया गया।