चित्रकूट, भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शामिल होने के लिए आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की।
आज दोपहर धर्मनगरी पहुंचे श्री योगी बेड़ीपुलिया स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद पहले सीधे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होने जगदगुरु से उनसे स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई।
सूत्रों ने बताया कि जगदगुरु ने धर्मनगरी के विकास को लेकर कई बिंदु सामने रखें। इसके साथ ही उनके दिव्यांग विश्वविद्यालय को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम ने भरोसा दिया कि जल्द ही दिव्यांग विश्वविद्यालय को शासकीय दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री तुलसी पीठ से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए और ठीक ढाई बजे मुख्यमंत्री प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए पहुंच गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व कानपुर बुन्देलखण्ड अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने गेट पर सीएम का स्वागत किया। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।