राम नाईक का हास्यास्पद बयान-भारत माता की जय कहने से ही देश को आजादी मिली

ram-naik_1460905792यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने हास्यास्पद बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत माता की जय और वंदेमातरम कहने से ही देश को आजादी मिली है। शिरडी साईं सेवा ट्रस्‍ट के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राम नाईक ने कहा कि भारत माता की जय न बोलने वाले अपना मुंह बंद रखें। ऐसे लोग इस देश में एक फीसदी से भी कम हैं।
राम नाईक ने कहा कि आजम खान ने सदन में जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, इतना आपत्‍तिजनक था कि स्‍पीकर ने उस लाइन को खुद हटवा दिया। उन्‍होंने कहा कि संविधान और सदन की गरिमा को समझा जाना चाहिए। उन्‍होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री को लेटर भी लिखा है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री एक्शन लेंगे।

Related Articles

Back to top button