कानपुर, केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए यह स्वर्णिम युग है। भारती ने यहां पत्रकारों से कहा कि देश की करोड़ों जनता का आस्था का केन्द्र है राम मंदिर और इसी को देखते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर बने।
राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक लाने के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि कैसे मंदिर का निर्माण कराना है। लेकिन यह सच है कि हर हाल में मंदिर बनेगा और विपक्ष भी चाहता है कि मंदिर बने पर वह राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रहा है।