राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, सुब्रह्मण्यम स्वामी
April 4, 2017
नई दिल्ली, भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा है कि वह मई में राम मंदिर मुद्दे को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मई महीने की शुरुआत में राम मंदिर मुद्दे को लेकर नए आवेदन के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बीते दिनों, राम जन्मभूमि मसले को जल्द सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था। कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें ये पता नहीं था कि इस मसले में सुब्रह्मण्यम स्वामी पक्षकार नहीं हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मामले की सुनवाई रोजाना करने की अर्जी लगाई थी। ये मामला पिछले छह सालों से लंबित है। तब कोर्ट ने कहा कि आप तो इस मामले में पक्षकार भी नहीं हैं।